नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने “5 सितंबर देश के पूर्व उप राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को अध्यापक दिवस के रूप में मनाने के लिए रंगारंग प्रस्तुतियों के द्वारा अपने अध्यापकों को सम्मान दिया ।
बारिश की हल्की-हल्की फुहारों में जब नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपने अध्यापकों के लिए अलग-अलग कलाकृतियां कीं तो पल भर में सभी वहां भावविभोर हो गए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत पहाड़ी नाटी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा ।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, समन्वयक श्रीमती श्वेता वैद्य और समस्त अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे । बच्चों द्वारा कांगड़ी धाम का भी आयोजन किया गया था ।
अंत में डॉ० गुलशन कुमार ने समस्त अध्यापकों की तरफ से बच्चों से मिले हुए इस सम्मान का तहे दिल से धन्यवाद किया । स्कूल प्रिंसिपल अनुराग शर्मा ने भी सभी बच्चों का इस भाव भिवोर कर देने वाले सम्मान के लिए धन्यवाद किया तथा बच्चों को शुभकामनाएं दीं ।