गुशैनी विद्यालय को क्रयाश चैरिटेबल ट्रस्ट ने भेंट की शैक्षणिक सामग्री

--Advertisement--

कुल्लू, 14 अक्तूबर  – हिमखबर डेस्क

एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने बताया कि क्रयाश चैरिटेबल ट्रस्ट, सुंदरनगर, मंडी और फॉर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, चंडीगढ़ के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैनी को शैक्षणिक सामग्री भेंट की गई।

गौरतलब है कि मानसून में भारी वर्षा के कारण विद्यालय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। वर्तमान में विद्यार्थियों की कक्षाएं राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन तथा एक निजी भवन में अस्थायी रूप से संचालित की जा रही हैं।

एसडीएम ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए क्रयाश चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगभग अस्सी हजार रुपये मूल्य की शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवाई है। ट्रस्ट की ओर से विद्यालय को 200 गद्देदार मैट, कार्यालय के लिए एक प्रिंटर, दो वाटर फिल्टर, छह ब्लैकबोर्ड, छह डस्टर, पांच चाक बॉक्स, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु 30 पुस्तकें, 20 रेनकोट आदि सामग्री प्रदान की गई।

उन्होंने ट्रस्ट के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के अन्य विद्यालय, जो मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनमें भी गैर-सरकारी संस्थाओं के सहयोग से चरणबद्ध रूप में आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।

क्रयाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. धर्मेश शर्मा ने बताया कि संस्था ने क्रयाश बुक बैंक पहल वर्ष 2023 में आरंभ की थी, जिसका उद्देश्य वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा में सहयोग प्रदान करना है। यह पुस्तकें विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होंगी जो 10वीं और 12वीं कक्षा के बाद पॉलिटेक्निक, कॉन्स्टेबल, सीआईएसएफ, सेना अग्निवीर, पटवारी और फॉरेस्ट गार्ड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट सीमित संसाधनों के बावजूद लगातार योगदान देने के प्रयास में है और आपदा के बाद छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य एवं करियर मार्गदर्शन पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्म लाल शर्मा और प्रकाश दीपक ने एसडीएम तथा ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...