लपियाना – अमित शर्मा
होली के पावन अवसर पर गुरूद्वारा साहिब लपियाना में धन धन श्री बाबा बड़भाग सिंह जी का स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस बार निशान साहिब को 20 सार पूरे हो गए है और इस बार 21 वां स्थापना दिवस मनाया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि 2003 में पहला निशान साहिब लपियाना में लगाया गया था। गुरुद्वारा साहिब के सेवक ने बताया कि 7 मार्च के दिन बाबा बड़भाग सिंह लपियाना में प्रकट हुए थे।
उन्होंने बताया कि कमेटी सदस्य बनी सिंह, प्रवीण कुमार, वेदना, प्रीत कोर, दलजीत सिहोता, दुशाल सिंह, नितिन सिहोता, संकल्प सिहोता , राकेश धीमान, प्रताप सिंह, अनूप सिंह, दिलबाग सिंह पवनेश सिंह व क्षेत्र की संगत की मौजूदगी में झंडा रस्म अदा की गई।
साथ ही होली पर्व मनाया गया। वहीं विशाल भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।