गहने व नकदी चोरी के मामले में युवक काबू, CCTV ने निभाया अहम रोल

--Advertisement--

नालागढ़ – रजनीश ठाकुर 

नालागढ़ पुलिस क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी श्यामलाल ने अलग-अलग टीमें गठित की है। यह टीमे दिन के अलावा क्षेत्र में रात्रि गश्त भी लगा रही है।

नालागढ़ पुलिस नशा, अवैध माइनिंग , चोरियों की घटना को रोकने के लिए मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। हाल ही में सरस्वती विहार कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में नालागढ़ पुलिस ने मात्र 24 घंटे में आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया।

यह मामला 28 तारीख को नालागढ़ थाने में दर्ज हुआ था, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सरस्वती विहार कॉलोनी का निवासी है।

किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिन के समय घर में पड़ी नकदी व गहनों पर हाथ साफ़ कर लिया है। नकदी व गहनों की कीमत तकरीबन 3 लाख के करीब थी।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सबसे पहले मौके का जायजा लिया और सीसीटीवी खंगाल मात्र 24 घंटे में आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान गुलशन पुत्र रमाकांत निवासी बारिया के रूप में हुई है जिसे अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पहले भी नालागढ़ में कई चोरियाँ कर चुका है।

बद्दी एएसपी अशोक वर्मा के बोल 

बद्दी एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी के मामले में नालागढ़ पुलिस के एएसआई इन्द्र सिंह व उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी किए गए सामान की रिकवरी की जा रही है I

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...