पठानकोट- भुपिंद्र सिंह राजू
ट्रैफिक एजुकेशन साल की ओर से आज धीरा के नजदीक नेशनल हाईवे पर गलत दिशा से रोड क्रॉस करने वालों को जागरूक करने हेतु एक सेमिनार आयोजित किया गया |
जिसमें ट्रैफिक एजुकेशन सेल के इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई मंजीत सिंह एवं ट्रैफिक मार्शल विजय पासी की ओर से नेशनल हाईवे पर गलत दिशा से सड़क पार करने वालों को हिदायत जारी की गई तथा कहा कि उनकी ऐसी गलती सड़क दुर्घटना का कारण बन सकती है |
जिससे उन्हें नुकसान होने के साथ-साथ दूसरे लोग भी इस अप्रिय घटना का शिकार बन सकते हैं, इसलिए लोगों को ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए उन्होंने साथ ही लोगों को हिदायतें जारी की कि अगर लोग दोबारा ऐसी गलती करेंगे तो उनके चालान भी काटे जाएंगे |
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से समय-समय पर यहां सेमिनार लगा कर लोगों को जागरूक किया जाता है और जो लोग फिर भी जागरूक नहीं होते हैं उनके चालान भी काटे जा रहे हैं | उन्होंने कहा कि लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए |