बद्दी, सुभाष चंदेल
गत्ता उद्योग संघ ने पेपर के लगातार रेट बढ़ने व चाइना को हो रही पेपर की सप्लाई के विरोध में बद्दी में नारेबाजी की व तीन दिन तक अपना उद्योग बंद करने की बात कही । प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार लघु उद्योगों को बंद करने की कगार पर है ।
स्थानीय उद्योग संचालकों को पेपर नहीं मिल रहा है लेकिन चाइना जैसे देश को इसे निर्यात किया जा रहा है। गत्ता उद्योग संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि गत्ता उद्योग घाटे में चल रहा है और पिछले 6 महीनों में लगभग 70% पेपर के रेट बढ़े हैं जबकि वह सिर्फ 15 परसेंट ही अपने रेट बढ़ा पाए जिससे कि लगभग 30 40% उद्योग घंटे में चल रहे हैं अगर सरकार ने इसके ऊपर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो यह सभी गत्ता उद्योगपति व उन में काम करने वाले मजदूर रोड पर आ जाएंगे.