गगल पुलिस ने सिहुंता के ढुग्ग से पकड़ा आरोपी, सीसीटीवी फुटेज की मदद से मिली सफलता
गगल – नितिश पठानियां
बीती 21 जनवरी की रात में जीप के साथ गगल के 53 वर्षीय सतपाल को टक्कर मार कर फरार आरोपी जीप चालक को पुलिस ने पकड़ ही लिया। गगल पुलिस ने आखिरकार जिला चंबा की भटियात विधानसभा क्षेत्र की तहसील सिहुंता के गांव ढुग्ग से आरोपी जीप चालक को हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी केसर सिंह ने बताया कि फीडबैक व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि तीन पुलिस कर्मचारियों का दल सह थाना प्रभारी भूपी ठाकुर के नेतृत्व में भटियात विधानसभा क्षेत्र की तहसील सिहुंता के लिए रवाना हुआ और वहां के गांव ढुग्ग से महिंद्रा पिकअप गुड्स कैरियर जीप के साथ आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस जीप चालक को हिरासत में लेकर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना वाली रात यह वाहन कुल्लू की तरफ जा रहा था।
ज्ञात रहे कि 21 जनवरी की रात को सतपाल जब अपने घर की तरफ जा रहा था, तो किसी अज्ञात वाहन की टक्कर में घायल हो गया था, जहां से घायल सतपाल को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए टांडा मेडिकल कालेज ले जाया गया। उपचार के दौरान पांचवें दिन सतपाल की टांडा मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गई थी।
26 जनवरी को सतपाल के परिजनों ने मृतक का शव गगल बाजार में सडक़ पर रख कर डेढ़ घंटा रास्ता जाम कर दिया दिया था।
जिला प्रशासन की तरफ से आए उच्च अधिकारियों एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर और डीएसपी मदन धीमान मौके पर पहुंचे थे, लेकिन परिजन एसपी और उपायुक्त को मौके पर बुला रहे थे, फिर एडिशनल एसपी हितेश लखनपाल ने मौके पर आकर लोगों को समझाया, तब कहीं जाकर मार्ग से परिजनों ने शव को उठाया था।