बकलोह – भूषण गुरुंग
आज सोमवार को ककीरा जरई के पास खोली वाला माता के मंदिर परिसर में प्रधान किशोरी लाल के अगुवाई में गॉव वालो के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया । सुबह ठीक 10 बजे पंडित सुरेश शर्मा के अगुवाई मे सभी मंदिर कमेटी के लोग औऱ गॉव के लोगो के द्वारा हवन पूजन किया गया ।
उसके बाद माता के मन्दिर परिसर में चारो औऱ ध्वजा रोहन किया गया। उसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा भजन कीर्तन के बाद आरती उतारी गई। उसके बाद माँ को भोग लगाने के बाद कंजक पूजन किया गया।
उसके उपरांत सभी लोगो के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गॉव ककीरा, भयकेड, देवीगाऊ, तलारा, विडिगी, कालूगंज बकलोह रुडुआ, मगनोई और आसपास के गॉव के सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
जब इस बाबत मंदिर कमेटी के प्रधान किशोरी लाल मेहता से पूछा तो उन्होंने बताया कि गेहूं के अच्छे फसल के पैदा बार औऱ अछी वारिश के लिये मनो कामना करते हुए इस भंडारे को हर साल इसी महीने को किया जाता है। औऱ उनको माता खोली वाली पर पूर्ण विश्वास भी है औऱ माता सुनती भी है।