कांगड़ा – राजीव जसवाल
रविवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरियां ग्राम पंचायत खैरियां तहसील देहरा मे पंचायत खैरियां के प्रधान रेनू देवी.उपप्रधान जसबीर सिंह गुलेरिया.वार्ड पंच राज कुमारी स्वीटी देवी.रीता रानी और गांव वासियो के सहयोग से फ्री मेडिकल चैकउप का आयोजन किया गया.
ग्राम प्रधान व उप- प्रधान ने श्री बालाजी जी हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंधक निर्देशक डॉ राजेश शर्मा का बहुत बहुत धन्यबाद किया जिन्होंने उनकी एक फरयाद पर इस कैंप का आयोजन करवा दिया.जैसे ही कैंप मेडिकल टीम कैंप स्थल पर पहुंची ग्राम पंचायत के प्रधान उपप्रधान. व वार्ड पंचो व स्थानीय लोगो ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया.
कैंप में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर सुनहरी अवसर का लाभ उठाया. जिसमें मुख्यता लोगों ने ब्लड शुगर बीपी नाक गला और आंखों की जांच करवाई. गंभीर बीमारी से पीड़ित पाए गए लोगों को श्री बालाजी हॉस्पिटल में आगामी इलाज के लिए बुलाया गया जिसने गरीबों को मुख्यतः छूट दी जाएगी और जिनके हिम केयर कार्ड आयुष्मान कार्ड बने हैं उनके मुफ्त ऑपरेशन किए जाएंगे बा दवाइयां दी जाएंगी.
कैंप में श्री बालाजी हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंधक निर्देशक डॉ राजेश शर्मा ने कैंप का निरीक्षण किया पूरी पंचायत का बेहतरीन प्रबंध करने पर उन का तहे दिल से धन्यवाद किया. और आश्वासन दिया के पंचायत द्वारा जो भी गरीब लोगों को इलाज के लिए भेजा जाएगा अन्य मरीजों की तरह उनका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.
आज के इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 88 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया. अंत में डॉक्टर राजेश शर्मा ने आश्वासन दिया है इस प्रकार के कैंप लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए लगते रहेंगे.