ज्वाली- अनिल छांगू
खबर वही जो असर करें गत दिनों हिम खवर ने उपमंडल जवाली के अधीन दोमंजिला पटवारखाना जवाली का भवन काफी जर्जर स्थिति में चल रहा का मामला उठाया था।
जिस पर आज ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह ठाकुर ने 70-80 साल पहले बने पटवारखाना का निरीक्षण किया और उन्होंने अधिकारियों को इस भवन को डिस्मेंटल करने के निर्देश जारी किए।
विधायक अर्जुन सिंह ठाकुर ने कहा कि ज्वाली पटवारखाने के लिए साढे़ 4 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है उन्होंने कहा कि पटवार खाने भवन का काम शीघ्र ही लगा दिया जाएगा और चुनावों से पहले- पहले ही यह भवन लोगों को समर्पित किया जाएगा
उन्होंने कहा कि इस पटवारखाना का क्षेत्रफल 498 हेक्टेयर है तथा सुनेहड़, जवाली खास, फारियां, करडियाल, ठंगर के 6 गांव इस पटवारखाना पर निर्भर हैं।