बिझड़ी-धंगोटा सड़क मार्ग पर तुलसी कॉम्पलैक्स के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें एक बाइक के सड़क किनारे खड़ी बस से टकराने के बाद बाइक सवार प्रवासी युवक की मौत हो गई जबकि 2 अन्य सवार घायल हो गए। मृतक की पहचान गंगा (18) पुत्र महाजन निवासी जगदीशपुरा जिला दरभंगा, बिहार के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गंगा अपने 2 साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर बिझड़ी से धंगोटा की तरफ जा रहा था कि पैरवी तुलसी कॉम्पलैक्स के पास खड़ी स्कूल बस से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है तथा लापरवाही से बाइक चलाने का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं आपातकालीन सहायता के लिए प्रशासन की तरफ से कार्यालय सहायक कानूनगो सुरिन्द्र सिंह ने मौके पर पीड़ित के भाई को 5000 रुपए की राशि प्रदान की है। डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर का ने हादसे की पुष्टि की है।