चम्बा – भूषण गुरुंग
शिक्षा खंड चुबाड़ी में खंड स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगाहर में मनाया गया । जिसमें स्थानीय पाठशाला के स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
सर्वप्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगाहर द्वारा सभी शिक्षा खंड चुबाड़ी से आए विभिन्न स्कूलों के पाठशाला के प्रतिभागियों व अध्यापकों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया गया। प्रधानाचार्य विन्दिया ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इसके साथ विशेष रुप से उपस्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहला के प्रधानाचार्य पवन शर्मा जी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की प्रधानाचार्य राजकुमारी मैडम जी को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आगाज वंदे मातरम व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा किया गया।
बीआरसीसी राजकुमार ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पांच प्रतिभाओं का आयोजन किया गया जिसमें एक्सटेंम्पोर, निबंध लेखन, सुडोकू, पज़ल व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक्सटेंपोर प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगाहर के मुकेश ने पहला स्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होवार की भावना ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुबाड़ी की पलक ने प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घटासनी की मीना देवी ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहला की मीनाक्षी देवी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
सुडोकू में राजकीय उच्च पाठशाला सलोह की काजल ने प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घटासनी के धीरज ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुबाड़ी के आकाश ने तृतीय स्थान हासिल किया। भजन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा के बंश ठाकुर ने प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर के द्वितीय स्थान हासिल किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला रांग की प्रीति व नेहा ने प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगाहर के प्रियांशी व रोहित ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहला के अनामिका व मोनिका ने तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह द्वारा बच्चों के प्रोत्साहन के लिए ग्यारह सौ ₹ की राशि स्कूल को दी गई। अंत में प्रधानाचार्य बिंदिया ठाकुर द्वारा सभी उपस्थित मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर शिक्षा खंड चुबाड़ी के विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों के साथ अध्यापक गण व स्थानीय पाठशाला के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।