मंडी, 1 अप्रैल –
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि देश में चल रही कोविड 19 की दूसरी लहर से निपटने को जिला प्रशासन मंडी पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए इसे फैलने से रोकने और संक्रमण से बचाव को लेकर उपयुक्त कदम उठाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक ली।
उन्होंने कहा कि देश में आ रहे कोरोना मामलों की रिपोटर््स के मुताबिक कोविड 19 की दूसरी लहर अधिक खतरनाक बताई जा रही है। इसे देखते हुए जिला में पहले से स्थापित कोविड सुरक्षा व बचाव तंत्र को और दृढ़ता के साथ एक्टिवेट किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है।
शहरी निकायों और पंचातयीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि होंगे कोरोना निगरानी अधिकारी
उपायुक्त ने कहा कि जिला में शहरी निकायों और पंचातयी राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कोविड 19 से बचाव को लेकर निगरानी अधिकारी बनाया गया था। उनकी फिर से मदद ली जाएगी।सभी एसडीएम को शहरी निकायों और पंचातयी राज संस्थाओं के नए चुने गए प्रतिनिधियों से बैठक कर कोविड से बचाव को लेकर संबंधित क्षेत्रों में निगरानी अधिकारी के तौर पर उनकी जिम्मेदारी से अवगत करवाने को कहा गया है। कोरोना संक्रमितों की पहचान, सैंपलिंग, आइसोलेशन और कंटेनमेंट में शहरी निकायों और पंचातयी राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की मदद ली जाएगी।
सैंपलिंग को आगे आएं.
उपायुक्त ने जनता से आग्रह किया कोरोना के लक्षण होने पर रोग को छुपाने की बजाए सैंपलिंग को आगे आएं। समय रहते रोग का पता लगने से उपयुक्त उपचार उपलब्ध करवाना संभव है, जिससे बहुमूल्य जीवन की रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि जिला में 40 से अधिक स्वास्थ्य संस्थानों में कोरोना टैस्ट करवाने की सुविधा है। लोग इनका लाभ लें और खुद को व अपने परिवार और समाज को सुरक्षित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टैस्टिंग के लिए मोबाइल वैन चलाने के निर्देश दिए।
45 साल से अधिक उम्र के सभी लोग लगवाएं कोरोना रोधी टीका
उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण का कार्य सही गति से चल रहा है। तीसरे चरण में 60 साल से अधिक आयु के 60 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 15 अप्रैल तक 60 साल से अधिक आयु के 1.10 लाख लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोरोना टीकाकरण के दायरे में हैं। उन्होंने लोगों से कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा कर अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में कोरोना रोधी टीका लगवाने का आग्रह किया।
कोविड अनुरूप व्यवहार करें
उन्होंने लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार करने, बचाव के लिए सतर्क रहने और सभी सावधानियां बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अभी तक लोग प्रशासन का सहयोग करते आए हैं, आगे भी अपना सहयोग जारी रखें, ताकि प्रशासन सभी की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके।
बैठक में अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी श्रवण मांटा, सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा, नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी, जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी नवीन शर्मा सहित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

