शिमला, जसपाल ठाकुर
कोरोना एक बार फिर से प्रदेश में बेकाबू होता जा रहा है। इसलिए शिक्षा विभाग भी अब कोई खतरा नही लेना चाहता है। सचिव शिक्षा ने लिखित आदेशों में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10 वीं, 12 वीं और प्रदेश विश्वविद्लाय की स्नातक की परीक्षाओं को आगामी 17 मई तक के लिए टाल दिया है।
इस पर पुनः 1 मई को विचार होगा । कोरोना के केस हिमाचल में बढ़ते जा रहे है, इसलिए ये आदेश जारी हुए है। इससे पहले 10वी और 12वी को छोड़ सभी विद्यार्थियों को प्रोमोट कर दिया गया है ।