शिमला, जसपाल ठाकुर
देश और हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले दोबारा से बढ़ने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने व गावों में टैस्टिंग को बढ़ाने, कोरोना टीकाकरण को गंभीरता से लेने को कहा है। पीएम ने दवाई भी और कड़ाई भी के निर्देश मुख्यमंत्री को दिए हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन व आरटीपीसीआर टैस्ट को बढ़ाने की बात कही है। वैक्सीन की वेस्टेज नहीं होनी चाहिए इस पर प्रधानमंत्री ने बल दिया। माइक्रो कंटेनमैंट जोन बनाने को कहा गया है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने को भी कहा गया है ताकि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। प्रदेश में होने वाले मेलों में एसओपी का पालन किया जाएगा। पॉलिटिकल व अन्य समारोह पर रोक को लेकर 2-3 दिनों के बाद स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 मार्च के बाद अगर जरूरत पड़ी तो सख्ती की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में बढ़ रहे कोरोना मामलों पर भी हिमाचल चिंतित है जिसको देखते हुए ऊना के मैड़ी मेले में आने वाली भीड़ पर नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब में कोरोना के मामलों को देखते हुए ऊना मेले में श्रद्धालुओं के आने पर सख्ती बरती जाएगी, जिसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सहजल ने कहा कि बैठक में माइक्रो कंटेनमैंट जोन बनाने, एसओपी का पालन व मास्क पहना क्षेत्रीय स्तर पर लागू करवाने को कहा गया है। वहीं गावों में टैस्टिंग को अधिक बढ़ाने व कोरोना टीकाकरण को गंभीरता से लेने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जो तीन मूल मंत्र पहले से दिए गए हैं उनका सख्ती के साथ पालन करवाया जाएगा।