कोटला- स्वयंम
एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद शर्मा के निर्देशानुसार कोटला पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ सख्ती बरतते हुए चार टिप्परों के चालान काटकर 28400 रुपए जुर्माना वसूला है।
कोटला पुलिस द्वारा खनन माफिया, शराब माफिया के खिलाफ भी खूब सख्ती बरती हुई है तथा लगातार चालान किए जा रहे हैं जिससे खनन माफिया व शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
कोटला चौकी इंचार्ज संजय शर्मा ने कहा कि खनन माफिया व शराब माफिया को किसी भो सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि खनन माफिया व शराब माफिया के खिलाफ पुलिस को सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं तथा माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।