कोटला – स्वयम
प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री बगलामुखी जयंती के पावन अवसर वीरवार की संध्या पर कोटला स्थित सिद्ध शक्तिपीठ माता बगलामुखी मंदिर में पंजाब की मशहूर जागरण मंडली द्वारा माता की चौकी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वन्दना जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा के साथ हुई। इसके बाद सारे तीर्थ धाम तुम्हारे चरणों में, मां तुरेया नहीं जांदा, सावन दा मेला आ गया, माता रानी बल देगी,आज नहीं तो कल देगी एवं जय माता दी कहिये-तुहाडे लगदे नही रुपईये, आदि गाकर गायक ने मां की भक्ति में हर किसी को झुमने पर मजबुर कर दिया।
इसके अलावा नुरपुर के युवाओं द्वारा रात को भंडारे का आयोजन किया गया। जबकि शुक्रवार को माता बगलामुखी का जन्मदिन उत्सव के रुप में मनाया गया। हवन यज्ञ और पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब ,हरियाणा, दिल्ली, जम्मू आदि राज्यों से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता श्री बगलामुखी जी के के दर्शन किए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । युवाओं ने कोल्ड ड्रिंक्स, शीतल मीठा जल एवं आईसक्रीम के लंगर लगाए।