कैडेट्स ने जाने दैनिक दिनचर्या में नियमित व्यायाम को शामिल करने का महत्व

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

1 एच पी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर की ओर से एनआईटी हमीरपुर में चल रहे सीनियर डिविजन / सीनियर विंग के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 192 के तीसरा दिन की शुरुआत कैडेट्स ने शारीरिक प्रशिक्षण सत्र से की। प्रशिक्षण सत्र का प्राथमिक ध्यान स्वस्थ शरीर को बनाए रखने और कैडेटों की दैनिक दिनचर्या में नियमित व्यायाम को शामिल करने के महत्व को समझाने पर था।

दिन की गतिविधियाँ सुबह-सुबह गहन शारीरिक प्रशिक्षण व्यवस्था के साथ शुरू हुईं। हालांकि तीसरे दिन सुबह से ही बारिश का दौर चलता रहा जिसकी वजह से कार्यक्रम में थोड़ी बहुत रुकावट भी आई, लेकिन कैडेट्स के जोश और जज्बे के आगे बारिश उनका लक्ष्य पूरा होने से रोक नहीं पाई।

कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डा. देबासीश गुहा ने बताया कि यह सत्र सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध किया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक कैडेट न केवल अपनी शारीरिक सीमाओं को आगे बढ़ाए बल्कि शारीरिक फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध के महत्व को भी समझे।

उन्होंने कहा कि तीसरे दिन एनसीसी कैडेट को सीमैनशिप के बारे में जानकारी दी गई जिसमें गांठ बांधने, सरल स्प्लिसिंग और सामान्य समुद्री शब्दों के साथ काफी बुनियादी स्तर से शुरू होती है। साथ ही कैडेट्स के लिए शिप मॉडलिंग की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि शिप मॉडलिंग एक रचनात्मक गतिविधि होती है जिसमें कैडेटों को भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय नौसेनाओं की नावों, नौकाओं और विभिन्न जहाजों के मॉडल बनाना सिखाया जाता है। यह कैडेट को शांतचित्त बनाता है और इस अनुशासन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए वैज्ञानिक ज्ञान का उपयोग करता है।

एनसीसी शिविर का तीसरा दिन कैडेटों की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता और राष्ट्रीय कैडेट कोर के मूल्यों को अपनाने की उनकी तत्परता का प्रमाण था। इस मौके पर नेवल विंग का पीआई स्टाफ, गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर और विभिन्न कॉलेज से आए एएनओ उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...