हमीरपुर – हिमखबर डेस्क
1 एच पी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर की ओर से एनआईटी हमीरपुर में सीनियर डिविजन/विंग का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 192 का छठे दिन की शुरुआत एनसीसी कैडेटों द्वारा कठोर शारीरिक प्रशिक्षण के साथ हुई, जिसने पूरे दिन के लिए एक मजबूत माहौल तैयार किया।
कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डा. देबासीश गुहा ने बताया कि बारिश और गर्मी को देखते हुए, सुबह-सुबह फायरिंग अभ्यास निर्धारित किया गया, ताकि कैडेटस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। दिन की शुरुआत प्रख्यात व्यक्तियों की जीवनी और भारत द्वारा अपनी स्वतंत्रता के बाद से लड़े गए कई युद्धों पर ज्ञानवर्धक व्याख्यानों के साथ हुई।
दिन के सत्र के दौरान कैडेटों को एनसीसी और नौसेना के इतिहास से अवगत कराया गया। सब लेफ्टिनेंट सुरेश ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य युवाओं को सैन्य और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व में अनुशासन, एकता, देशभक्ति, नेतृत्व और निस्वार्थ सामुदायिक सेवा के गुणों का विकास करना है।
इसके अलावा 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना की अहम भूमिका के बारे में भी कैडेट्स को विस्तार से बताया गया। दिन का समापन शाम की फायरिंग प्रैक्टिस के एक और सत्र के साथ हुआ, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि कैडेट अपने कौशल को निखारना जारी रखें।
इन गतिविधियों के दौरान कैडेटों द्वारा प्रदर्शित समर्पण और उत्साह उत्कृष्टता और सेवा के लिए तत्परता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। शिविर में व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करना जारी है, जिससे कैडेटों को भविष्य की चुनौतियों के लिए अच्छी तरह से तैयार किया जा सके। इसके अलावा सिंडिकेट्स के बीच में खेलकूद प्रतियोगिता का दौर भी जारी रहा। इस मौके पर सभी एएनओ और पीआई स्टाफ मौजूद रहा।