मंडी – अजय सूर्या
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी इकाई द्वारा महाविद्याय की विभिन्न मांगो को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें छात्रों को आ रही विभिन्न समस्याओं को महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से रखा गया। ज्ञापन में मुख्य मांग महाविद्यालय कैंटीन के वर्तमान टेंडर को रद्द कर ओपन टेंडर करवाया जाए।
बता दें कि प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय कैंटीन का टेंडर बिना कोई सूचना किए ही करवाया गया, विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से ओपन टेंडर हेतु मांग की। इकाई मंत्री राहुल चौहान ने बताया कि महाविद्यालय में किसी भी चीज़ के टेंडर का एक प्रावधान होता है जो नियमानुसार ही करवाया जाना चाहिए।