चम्बा – भूषण गुरुंग
पी. एम. केन्द्रीय विद्यालय बकलोह छावनी का 10वी और 12वी के सी. बी. एस. ई. बोर्ड , सत्र 2023-24 का परिणाम बहुत शानदार रहा है। कक्षा 10वी में कुल 43 विद्यार्थियों ने परीक्षा दीं, जसमे सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इस प्रकार परिणाम 100% रहा।
प्रथम स्थान- इधा मित्तल
द्वितीय स्थान- निकिता कुमारी
तृतीय स्थान- भव्या महाजन
कक्षा 12वी में कुल 21 विद्यार्थियों ने परीक्षा दीं, जसमे 20 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इस प्रकार परिणाम 95% रहा।
12वी विज्ञान में प्रणव शर्मा तथा 12वी वाणिज्य में आरजू धीमान प्रथम स्थान पर रहे।
विद्यालय के इस शानदार परिणाम में जितनी मेहनत शिक्षकों की है। उससे ज्यादा मेहनत विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार की है। जिन्होंने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों के साथ मिलकर हर विषय की छोटी से छोटी समस्याओं का समाधान निकाला तथा सभी विद्यार्थियों को अच्छा करने के लिए प्रेरित भी किया। केन्द्रीय विद्यालय संगठन सम्पूर्ण भारत में विद्यार्थियों के अच्छे सीखने और परिणाम के लिए सदैव प्रयासरत है।