हिमखबर डेस्क
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा-1 से 11 तक दाखिले का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कुल 1254 केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए एक नया दाखिला पोर्टल लॉन्च किया है। कक्षा 11 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद शुरू होगा।
केंद्रीय विद्यालय संगठन का कहना है कि रजिस्टर्ड बच्चों की सूची, पात्र बच्चों की सूची, श्रेणी-वार रूप से अस्थायी रूप से चयनित बच्चों की सूची, प्रतीक्षा सूची और बाद की सूचियों को स्कूल नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने के अलावा संबंधित केंद्रीय विद्यालयों की वेबसाइट पर भी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।
कक्षा-1 में दाखिले के लिए आयु सीमा
कक्षा-1 में दाखिले के लिए एक बच्चे की आयु 31 मार्च तक छह वर्ष होनी चाहिए। कक्षा-1 में दाखिले के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु आठ वर्ष है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दिया जाएगा।
कक्षा 11वीं-12वीं में दाखिले के लिए उम्र
कक्षा 11 में दाखिले के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, बशर्ते छात्र कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के वर्ष में ही दाखिला लेना चाहता हो। इसी तरह कक्षा 12 में दाखिले के लिए भी कोई ऊपरी या निचली आयु सीमा नहीं होगी, बशर्ते कक्षा 11 उत्तीर्ण करने के बाद पढ़ाई में कोई ब्रेक न हो।