केंद्रीय विद्यालय नादौन में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अंशकालिक अनुबंध एवं अस्थायी आधार पर भूगोल और इतिहास के पीजीटी का पैनल तैयार करने हेतु 21 अक्तूबर को साक्षात्कार लिए जाएंगे।
विद्यालय के प्राचार्य एसडी लखनपाल ने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारियों के लिए विद्यालय की वेबसाइट नादौनएचपी.केवीएस.एसी.इन पर लॉग इन किया जा सकता है।
आवेदन पत्रों को सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 20 अक्तूबर सायं 4 बजे तक डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से विद्यालय के कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है। यदि कोई उम्मीदवार किन्हीं कारणों से आवेदन पत्र जमा नहीं कर सकेगा तो वह 21 अक्तूबर को सुबह साढे दस बजे तक भी अपना आवेदन जमा करवा सकता है। साढे दस बजे के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 27,500 रुपये मानदेय दिया जाएगा।