देहरा- आशीष कुमार
केंद्रीय विद्यालय नलेटी में केन्द्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार विद्यालय प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण द्वार पर बैनर लगाया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रचार्य महोदया के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई | नरेंद्र कुमार, स्नातकोत्तर शिक्षक ने महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं का समाज की उन्नति में अमूल्य योगदान है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर ही हम महिलाओं को सच्चा सम्मान दे सकते हैं।
महिला दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय की महिला शिक्षकों व महिला कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया| इस कार्यक्रम के तहत प्राचार्य महोदया स्वाति अग्रवाल ने महिला सदस्यों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
प्रचार्य महोदया ने बताया कि महिला सशक्तिकरण वर्तमान समाज की महती आवश्यकता है। महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शक्ति और शौर्य का जो लोहा मनवाया है, वह समाज के लिए अनुकरणीय है। हमें सदैव महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए ।
विद्यार्थियों को भी महिला दिवस के शुभ अवसर पर इन मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। वरिष्ठ शिक्षिका शशिकला कटोच ने समस्त स्टाफ सदस्यों और प्राचार्य महोदया स्वाति अग्रवाल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।