बिलासपुर – सूभाष चंदेल
जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत कौडावाला के पंचायत घर में दो दिवसीय छिंज कुशती मेले को लेकर आज एक मीटिंग का आयोजन किया गया
जिसमें , प्रधान ग्राम पंचायत बैहल और कौडांवाला के प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
छिंज मेला कमेटी के अध्यक्ष और ग्राम पंचायत कोंडा वाला के प्रधान ,प्रदीप कुमार ,जगमोहन सिंह ,हरपाल सिंह ठाकुर ,प्रीतम सिंह ने बताया कि यह मेला चिरकाल से चला आ रहा है और यह , कुश्ती मेला 22 और 23 जनवरी को करवाया जाता है।जिसको लेकर आज एक महत्वपूर्ण मीटिंग रखी गई थी।
पीर बाबा लखदाता को समर्पित यह छिंज मेला दोनों पंचायतों के सहयोग से होता है और इसमें दानी सज्जन स्थानीय जनता इस मेले में बढ़-चढ़कर भाग लेती है।
जिसमें कुलेक्शन के लिए सभी वार्ड पंचों को रसीद बुक मुहैया कराई गई। इसी के साथ मेले को लेकर अन्य विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि इस छिंज कुश्ती मेले में देश विदेश के नामी-गिरामी पहलवान भाग लेते हैं।
पंचायत प्रतिनिधियों ने जनता और पहलवानों से आग्रह किया है कि सभी लोग मेले में आकर मेले की शोभा बढ़ाएं और छिंज कमेटी का सहयोग करें ।