चम्बा – भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह पठानिया ने आज खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय चुबाड़ी में जिला परिषद कॉडर /अधिकारी महासंघ( पंचायत सचिवो ) द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन कलम छोडो हड़ताल में शामिल हो कर उनकी जायज़ मांग का समर्थन किया । यह क़रीब तकरीबन 4700 कर्मचारियों का मामला है।
पंचायत सचिवों की एक मात्र मांग है कि उनको ग्रामीण विकास विभाग या पंचायती राज विभाग में विलय किया जाए।कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा की सरकार को उनकी इस माँग को अभिलम्व मानना चाहिए तांकि आंदोलन ख़त्म हो सके और आम जन मानस के कार्य सचारू रूप से हो सके ।
उन्हें आश्वासन दिया की यदि मौजूदा सरकार इनकी मांग नही मानती तो जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनती है उनकी मांग को पूरा किया जाएगा ।