ऊना – अमित शर्मा
ऊना जिले के औद्योगिक क्षेत्र जीतपुर बेहड़ी में स्थित हिम वैली फूड्स उद्योग में वीरवार दोपहर बाद अचानक आग लग जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
कुरकुरे व चिप्स बनाने वाले इस उद्योग के बायलर सेक्शन में अचानक आग गई और देखते ही देखते उद्योग से धुएं के गुब्बार उडऩे लगे।
हालांकि समय रहते उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन केंद्र अम्ब के फायर टेंडर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए।
इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जाना है, लेकिन प्रारंभिक आकलन में लाखों रुपये का नुकसान आंका जा रहा है।
बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र जीतपुर बेहड़ी में वीरवार को जब उत्पादन चल रहा था, तो उद्योग के बायलर सेक्शन में अचानक आग भड़क गई। अभी कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही उद्योग से धुएं के गुब्बार आसमान को छूने लगे।
इस घटना से उद्योग में ऐसे अफरा-तफरी मची कि कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए उद्योग से बाहर भागने लगे। उद्योग के प्रबंधक ने तत्काल कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र अम्ब को दी।
इस पर फायर टेंडर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और फायरकर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए। आग इतना भयंकर रूप धारण कर गई कि फायर टेंडर का पानी खत्म हो गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
इसके बाद तत्काल फायर टेंडर फिर से पानी लेकर घटनास्थल पर पहुंचा और अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाने में डटे रहे। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।