पठानकोट के मिंडा पहलवान ने दिल्ली के पहलवान मोंटी को हराया।
कुमलाडी – भूषण गुरूंग
आज भटियात क्षेत्र के कुमलाडी लखदाता छिंज मेला कमेटी की ओर से कुमलाडी गांव में एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। सुबह लखदाता मेला कमेटी की ओर से लखबाबा जी के मंदिर में हवन पूजन किया गया।
उसके बाद मेला कमेटी के प्रधान निश्चल पठानियां के अगुवाई ठीक 3:00 बजे छिंज मेले का विधिवत छिंजमेले का शुभ आरंभ किया गया। मेले विक्रम सिंह गुरुंग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
मुख्य अतिथि विक्रम गुरुंग को मेला कमेटी के प्रधान निश्चल पठानीया के द्वारा बैच,साल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वही मुख्या अतिथि के द्वारा अपनी और से 5100 नगद राशि अपनी ओर से कमेटी को दिए गए। किया गया।
यह भटियात क्षेत्र का अंतिम मेला है। जिसमें काफी दूर-दूर से लोग इस मेले को देखने के लिए आते हैं। वहीं आज अंतिम मेला होने के कारण महिलाओं ने जमकर खरीदारी की वही बच्चों ने भी झूले और जंपिंग का भरपूर आनंद उठाया।
इस मेले में पंजाब जम्मू हरियाणा राजस्थान दिल्ली और हिमाचल के काफी दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाई। छिंज देर देर रात तकरीबन 10:30 बजे के करीब संपन्न हुआ।
पहले माली के विजेता रहे मिनंदा पठानकोट को ₹9100 और पीतल के गुर्ज दिए गए हुए हारने वाले दिल्ली के मोंटी को ₹8500 नगद पुरस्कार दिए गए।
दूसरे माली के विजेता रहे सलीम पठानकोट को ₹7500 रूपये और पीतल के गुर्ज दिए गए हारने वाले नब्बू भटियात को₹6500 की राशि दी गई।
वहीं तीसरे जीतने वाले पहलवान अजय गोली को पीतल गुर्ज और ₹4000 नगद पुरस्कार दिए गए। वही हारने वाले लक्की तीसा को 3500 नगद पुरस्कार दिए गए।
वही मेला कमेटी के प्रधान निश्चल पठानियां के द्वारा मेले में आए दुकानदारों, पैहलवानो और आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अगले वर्ष फिर इसी तरह से भारी मात्रा में मेला देखने आए और हमारी मेला के शोभा बढ़ाएं।