ज्वाली – अनिल छांगू
श्री मणिमहेश लंगर सेवादल जवाली द्वारा 10सितंबर को कुंजर महादेव सिहुंता में विशाल वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
सेवादल अध्यक्ष ममजीत कौंडल व प्रवक्ता बिट्टू अत्री ने बताया कि सेवादल द्वारा सुंदरासी में 22वा लंगर 18 अगस्त से 31 अगस्त तक लगाया गया है।
अब इसके बाद हर वर्ष की भांति कुंजर महादेव में 10 सितंबर को 18वा वार्षिक लंगर लगाया जाएगा।