झंडूता- सुभाष चंदेल
उपमंडल झंडूता के वृत सन्हानी के गाँव बैहरन में तथा वृत झंडुत्ता के अंतर्गत बलघाड़ पंचायत के सशक्त महिला केंद्र बलघाड़ में वो दिन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें किशोरियों व महिलाओं का HB टेस्ट किया गया एवं उन्हें अनीमिया , मासिकधर्म व व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे जानकारी दी गई ।
मौके पर वृत पर्यवेक्षक शक्ति सिंह ओर वृत पर्यवेक्षक राजकुमारी ने विभागीय योजनाओं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शगुन योजना , बेटी है अनमोल योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई । डॉ प्रीति सुधा ने मासिक धर्म में स्वच्छता के रखने बारे व इससे संबंधित बीमारियों सभी को जागरूक किया ।
इस शिविर में डॉ प्रीति सुधा , स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुमन देवी , स्वास्थ्य कार्यकर्ता सदानंद गौड़ा , पंचायत प्रधान बलघाड़ व पंचायत प्रधान बेहना ब्रह्मणा व 100 महिलाएं व किशोरियां व आशा कार्यकर्ता , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी ।