--Advertisement--

किन्नौर में कुल देव “नारायण जी” का मंदिर जलकर राख, 2-3 झुलसे !

----Advertisement----

किन्नौर – एसपी क्यूलो माथास 

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जनपद के रूपी गांव में कुल देव नारायण जी का प्राचीन व भव्य मंदिर जलकर राख होने का समाचार मिला है।

आशंका जाहिर की जा रही है कि अग्निकांड में में 4 से 5 लोग झुलसे भी है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं है। ग्रामीणों में अनहोनी को लेकर भी डर पैदा हो गया है।

फ़िलहाल आग लगने के कारणों की वजह साफ़ नहीं हो पाई है और झुलसे लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

आग वीरवार रात लगभग 10 बजे रूपी पंचायत के नालिंग-2 गांव बने कुलदेव नारायण के मंदिर में अचानक आग लग गई।

मंदिर में 4 अष्ट मूर्तियों को खासा नुकसान हुआ है। 12 मूर्तियों सहित अन्य चांदी और सोने का सामान जल गया।

जैसे ही गांववासियों को जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में लग गए, लेकिन आग ने मन्दिर को पूरी तरह से चपेट में ले लिया था। आग में मूर्तिया जल गई है।

पंचायत प्रधान रामेश्वर नेगी ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश में कई लोगों के झुलसने की सूचना भी है। शुक्रवार को राजस्व म मेडिकल टीम को रूपी गांव रवाना किया गया।

उधर, सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने के लिए भरसक प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

काष्ठ से निर्मित देव नारायण जी से अचानक आग की लपटे उठते देख गांव वासी घबरा गए। मंदिर में आग से करोड़ों का नुकसान भी हुआ है।

उधर किन्नौर के उपायुक्त ने हादसे पर दुःख प्रकट किया है। उन्होंने कहा हादसे के कारणों को लेकर जांच की जा रही है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here