ऊना – अमित शर्मा
ऊना कालेज के बाहर रंजिश के चलते दो पक्षों पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों की ओर से लात-घूंसों के साथ-साथ पर राड और ईंट-पत्थरों से हमला किया गया है।
मौके पर मौजूद लोगों की माने तो दो युवकों को काफी चोटें आई थीं। घटना के समय मौके पर पुलिस पहुंचती इससे पहले ही कई गुंडातत्व भाग गए।
घायल युवकों का पुलिस ने मेडिकल कराया है व डाक्टरों के परामर्श का इंतजार किया जा रहा है।
ऊना कालेज के बाहर नंगल-ऊना हाईवे के किनारे अक्षय और राघव में किसी रंजिश को लेकर भिड़ गए। एक पक्ष द्वारा दूसरी तरफ के युवकों पर ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए तो कोई लोहे की राड से हमला करने पर उतारू हो गया।
इस घटना में बहडाला और ऊना निवासी युवक अक्षय व राघव को काफी चोटें आई। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराने के बाद बयान दर्ज किए हैं।
एएसपी प्रवीन कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले में चिकित्सीय परामर्श का इंतजार कर रही है। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।