कुल्लू- मनदीप सिंह
बड़ा भुईन पंचायत जिला कुल्लू में रहने वाली 70 वर्षीय चमेलू देवी का छोटा सा आशियाना कुछ दिनों बारिश के कारण ढह गया। जिससे घर का सारा सामान तकरीबन खराब हो चुका था। थोड़ा बहुत सामान लोगों की मदद से बचाया गया था। अब समस्या यह है कि रहने को छत भी नहीं है। पड़ोसियों द्वारा छोटा सा कमरा रहने के लिए दिया गया है। जहां बुजुर्ग महिला के साथ चार और सदस्य अपना गुजारा करने को मजबूर है।
व्यवस्थाएं सारी चरमरा गई है। खाना बनाने को बर्तन, गैस रहने के लिए बिस्तर इत्यादि कुछ भी नहीं बचा। पहनने वाले कपड़े भी सारे गिले होकर खराब हो गए। बच्चों की पाठ्य सामग्री भी नष्ट हो गई। ऐसे बारिशों के मौसम में परिवार को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कार सेवा दल संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह, सदस्य दुनीचंद ने आज परिवार के घर जाकर निरीक्षण किया और परिवार का हाल चाल पूछा और इस वक्त की जरूरत के सामान की लिस्ट मांगी गई थी। लिस्ट के मुताबिक जरूरत का सामान परिवार को दोबारा जिंदगी शुरू करने के लिए संस्था वह आप सब के सहयोग से आज दिया गया।
इस कार्य में कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह, रामप्रसाद ,शर्मा अमित शर्मा, रोशन लाल ,योमा चमन उपस्थित रहे।