मंडी- नरेश कुमार
राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज और राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी एन के पन्डित ने मण्डी लोकसभा सीट के साथ कोटखाई, फतेहपुर, अर्की विधान सभा में चुनाव आयोग द्वारा 30 अक्टूबर को चुनाव करवाए जाने के फैसले का स्वागत किया है !
उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश का हर मतदाता भाजपा को सबक सिखाने के लिये तैयार बैठा है तथा भाजपा शासन काल में महँगाई और बेरोजगारी चर्म सीमा पर है और कांग्रेस पार्टी का मुख्य चुनावी हथियार बेरोजगारी और महँगाई ही है !
पन्डित ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन चुनावों में जीत दर्ज करके 2022 में कांग्रेस सरकार आने का आगाज करेगी ! उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का हर वर्ग चाहे बेरोजगार हो गृहिणी महिला, किसान- बागवान सब इस सरकार से परेशान है !
उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी इन उपचुनावों में जीत दर्ज करके शानदार दिवाली मनाकर कांग्रेस पार्टी की सत्ता वापिसी का आगाज करेगी ! एन के पन्डित ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत करती है क्योंकि प्रदेश के मतदाताओं कि नब्ज टटोलकर कांग्रेस पार्टी धमाकेदार जीत दर्ज करेगी !