बिलासपुर – सुभाष चंदेल
भारतीय जवान किसान पार्टी के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि इस बार कांगड़ा चंबा लोकसभा चुनावों में पहली बार दो मुख्यालों भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देने के लिए आज भारतीय जवान किसान पार्टी ने कांगड़ा चंबा लोक सीट पर विश्वजीत को टिकट देकर उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
ये एससी कोटे से और चंबा से सबंध रखते हैं। अब दोनों बड़े दलों भाजपा-कांग्रेस को कड़ी टक्कर देंगें क्योंकि हार जीत का आशीर्वाद राजपूत ओबीसी एससी एसटी वर्ग के समर्थन पर निर्भर करेगा। जहां तक राजपूत और एसटी वर्ग के वोटरों का पूर्व गणित देखा जाए तो इनके अधिकतर वोटों का झुकाव भाजपा की तरफ रहा है परन्तु अब ये समीकरण भारतीय जवान किसान पार्टी का उम्मीदवार विश्वजीत एससी वर्ग में आता है और ये पुरी खिचड़ी को साफ करेगा।
इस झुकाव की विशेष वजह यह भी रही कि इस से पूर्व चुनावों में भाजपा के उम्मीदवार राजपूत ब्राह्मण और एसटी वर्ग से घोषित होते रहे हैं जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार राजपूत ब्राह्मण और एससी/एसटी वर्ग से हटकर ही अन्य वर्गों से चुनाव मैदान में उतारे जाते रहे हैं।
इस बार भारतीय जवान किसान पार्टी ने पहली बार एससी वर्ग को टिकट देकर दोनों दलों के स्वर्ण वर्ग से ब्राह्मण चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने से हार-जीत का गणित को बिगाड़ कर रख देंगें। इस बार राजपूत ओबीसी एससी एसटी वोटरों के रुझान पर देखने को मिलेगा।
अतः इन हालातों में दूसरों की भलाई का आशीर्वाद देने वाले अब इन हालातों में अपनी भलाई के लिए उन वर्गों से आशीर्वाद मांगते फिरेंगे। एससी कैंडीडेट विश्वजीत ने बीच मैदान में चौका मारकर छक्के की तैयारी में जुट चुका है। जिन्हें कभी आशीर्वाद देने का दम भरते थे इस बार ऐसा नहीं होगा।
अन्य वर्गों के लिए ब्राह्मणों का आशीर्वाद काल्पनिक समझा जाता है जबकि चुनावों में हार जीत के लिए अन्य वर्गों का आशीर्वाद ब्राह्मणों के लिए पत्थर की लकीर की तरह सत्य सिद्ध होना एक सपना बनकर रहेगा एससी कैंडीडेट होने पर इस बार कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं।