कांगड़ा के वीरता में स्थित द प्रतिभास में लोगों को मिलेगा बेहतरीन सिनेमा देखने का मजा

--Advertisement--

Image

कांगड़ा- राजीव जसवाल

कांगड़ा शहर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर वीरता स्थित द प्रतिभास में नए खुले प्राइम सिनेमा अपने नए मल्टीप्लेक्स के उद्घाटन समारोह पर पत्रकार वार्ता कर अपनी सिनेमा की खूबियां पत्रकारों के समक्ष रखी। पत्रकार वार्ता के दौरान सिनेमा के मालिक अश्विन सरीन ने बताया कि यहां पर दो ऑडिटोरियम हॉल है जिनमें सिल्वर स्क्रीन अत्याधुनिक नई तकनीक स्क्रीन लगाई गई है।

साउंड सिस्टम की बात करें तो यहां पर जेबीएल के अत्याधुनिक साउंड सिस्टम इस्तेमाल किए गए हैं। जिनसे दर्शकों को बेहतरीन सिनेमा की फिल्में देखने के साथ-साथ बेहतरीन आवाज भी सुनने का अनुभव मिलेगा। पहले सिनेमा हॉल में 171 दर्शकों के बैठने की क्षमता है जिनमें सबसे पीछे 12 सीट रिक्लाइनर है। इनमें मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट की सुविधा उपलब्ध है। दूसरे हाल में 148 लोगो के बैठने की क्षमता है।

इसी के साथ सिनेमा हॉल के मालिक अश्विन सरीन ने बताया कि बॉलीवुड, हॉलीवुड के साथ-साथ हिमाचल की क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को भी जनता के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। सिनेमा हॉल के मालिक अश्विन सरीन ने बताया कि हिमाचल में अन्य स्थानों में भी इस तरह के आधुनिक सिनेमा हॉल स्थापित करने के बारे में भी उनका विचार है।

द प्रतिभास के मालिक लक्ष्य ने बताया की उनके मन में काफी समय से ऐसा विचार चल रहा था कि कांगड़ा में कुछ ऐसा मनोरंजन का साधन हो जिससे लोगों को सिनेमा देखने के लिए अन्य स्थानों का रुख ना करना पड़े। इसके लिए उन्होंने अब कांगड़ा में जनता के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सिनेमा हॉल खोलने की सोच रखी लॉकडाउन के कारण इस कार्य में उन्हें काफी बाधाएं भी हुई।

इसी दौरान सिनेमा हॉल का कार्य कई बार बीच में भी रुका लेकिन, अब करोना के असर के कम होने पर इस कार्य को तेजी के साथ पूरा किया गया। इसी का नतीजा है कि शुक्रवार से जनता के लिए यहां पर नई फिल्में देखने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

उन्होंने अपनी पत्नी प्रतिभा के नाम पर इस बिल्डिंग का नाम द प्रतिभास रखा है। दर्शक अपने लिए टिकट की बुकिंग बुक माय शो के माध्यम से भी कर सकते हैं इसी के साथ बिल्डिंग के भीतर भी बुकिंग काउंटर मौजूद रहेगा जहां से दर्शक मौके पर भी टिकट उपलब्ध होने पर टिकट ले सकते हैं।

यहां पर सिनेमा देखने के लिए समय सीमा सुबह 9:00 से रात के 9:00 बजे तक अभी रखी गई है। इस दौरान हर हफ्ते आने वाली नई फिल्में यहां पर प्रदर्शित की जाएगी। दर्शकों के रुझान को देखते हुए फिल्में प्रदर्शित करने की अवधि को निर्धारित किया जाएगा।

25 फरवरी यानी की (आज) शुक्रवार से दर्शकों के लिए शुरू हो रहे सिनेमा हॉल में फिल्मों की बात करें तो यहां पर दिनभर में तीन फिल्में प्रदर्शित की जाएगी। जिनमे गंगुबाई काठियाबाड़ी, आजा मैक्सिको चलिए, जट्ट ब्रदर्स है। आजा मैक्सिको चलिए ओर जट्ट ब्रदर्स पंजाबी फिल्में है और गंगुबाई काठियाबाड़ी हिंदी फिल्म है। इनकी टिकट दर्शक अभी से ही बुक करवा सकते है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...