व्यूरो रिपोर्ट
कांगड़ा जिले के पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत आते मोहटली रैंप से 200 मीटर की दूरी पर रेल किलोमीटर 106/31-107 पर ट्रेन की चपेट में आने से 18 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस के हेड कांस्टेबल विक्रमजीत ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे के करीब रेलवे अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी कि मोहटली रैंप रेलवे फाटक से 200 मीटर आगे जम्मू-दिल्ली ट्रैक पर एक लड़की ट्रेन की चपेट में आ गई है।
जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विक्रमजीत सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे तो जांच करने पर पाया कि महक पुत्री खेमराज निवासी घणडरा तहसील इंदौरा की वासी है।
पुलिस टीम ने घटनास्थल से साक्ष जुटाए। शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करने के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया है।