कांगड़ा – राजीव जसवाल
प्रशासन ने मिनी सचिवालय की बाउंड्री वॉल के साथ बैठे सड़क किनारे रेहड़ी व फड़ी वालों को वहां से हटाकर टैक्सी स्टैंड में जगह आवंटित की है। तहसील चौक के साथ खाली पड़ी जमीन से बेतरतीब खड़ी गाड़ियों को प्रशासन ने हटवा दिया है।
पुलिस की मौजूदगी में इस जगह सीमित आटो और रेहड़ी वालों को बिठाने के लिए मार्किंग की गई। एसडीएम नवीन तंवर और डीएसपी मदनलाल ने पुलिस बल के साथ वीरवार शाम तहसील चौक पहुंचे और टेंपो, टैक्सी, रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए अलग अलग जगह का लैंड मार्क कर उन्हें जगह आवंटित की।
एसडीएम ने बताया कि मेडिकल कॉलेज टांडा को जाने के लिए 10 आटो की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जबकि बस अड्डा व कांगड़ा शहर में घूमने वाले ऑटो को लाइन में खड़े होकर अपना नंबर आने पर ही यहां से चलने की इजाजत दी गई है।
तीन टैक्सी, 2 टेंपो ट्रैवलर को पार्क करने की व्यवस्था भी की गई है। एसडीएम ने कहा कि सड़क किनारे सब्जी और फलों की रेहड़ियां लगी होने के कारण लावारिस पशुओं के जमघट से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही थीं। इसके चलते उन्हें वहां से हटाकर यह उपयुक्त जगह मुहैया करवाई गई है।