झांकी निकाल कर किया “श्रीमद् भागवत” कथा का शुभारंभ
बकलोह – भूषण गुरुंग
आज से स्वामी हरि गिरि महाराज के आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ पुराण आगमन और व्यास स्वागत द्वारा किया गया। उसके बाद कलश यात्रा निकाली गई। बता दे कि आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा जिसके आयोजक भगमत रसिकजन घटासनी स्कूल के कुछ स्टाफ के लोग है।
श्रीमद् भागवत कथा के कथा वाचक आचार्य अरुण देव ने बताया कि आज सुबह पहले स्वामी राजेश्वरा नन्द भारती और हरी गिरि महाराज के मंदिर परिसर से समस्त महिलाओं के द्वारा कलश उठाकर झांकी निकाली गई। जो कालूगंज के नागेश्वर धाम मंदिर में जाकर संपन्न हुई।
मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद सभी महिलाएं अपने अपने कलश में प्राकृतिक जल स्रोत से जल भरवाकर भगवत गीता स्थल तक पहुंची। श्रीमद् भागवत गीता की पूजा अर्चना के बाद आचार्य अरुण देव ने अपनी मधुर वाणी के साथ भागवत गीता का शुभारंभ किया गया।
आचार्य अरुण देव ने अपनी मधुर वाणी से लोगो को मंत्र मुक्त कर दिया गया। उन्होने बताया कि हर रोज शाम को 6:00 से 8:00 बजे तक भजन कीर्तन और आरती की जायगी। जिसमे आप सब सादर आमंत्रित है। आचार्य अरुण देव ने बताया कि 3 जुलाई को 10 बजे आहुति डाली जाएगी। उसके साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया जाएगा।