महाकाल – बर्फू
“द हंस फाउंडेशन” द्वारा गांव में 30 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई जिसमें की शुगर, हाइपरटेंशन आदि बिमारियों से ग्रस्त लोग मौजूद थे। फाउंडेशन द्वारा लोगों को उपचार के साथ -साथ निशुल्क दवाईयां भी उपलव्द करवाई गई और साथ में पीठ की दर्द दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
वहीं “द हंस फाउंडेशन” द्वारा समलेतर गांव में 15 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई और साथ में आई फ़्लू पर लोगों को जागरूक किया। जैसे की प्रदेश भर में आई फ़्लू के आंकड़े बढ़ते जा रहें हैं. इसी दौरान द हंस फाउंडेशन ने इस जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
चिकित्सक परविंदर ने लोगों को आई फ़्लू के लक्षण और इसकी रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। साथ में पीठ की दर्द दूर करने के टिप्स बताये। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिकंदर ने लोगों को सहारा योजना के लाभ के बारे में बताया।
डॉक्टर साहिल ने लोगों को पीठ की दर्द दूर करने और आई फ़्लू की रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। अंत में लोगों ने पूरी टीम का धन्यवाद किया।
ये रहे उपस्थित
जागरूकता शिविर में “द हंस फाउंडेशन” टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजेश, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिकंदर अली, डॉक्टर साहिल, डॉक्टर परविंदर सिंह, फार्मासिस्ट अमोल, फार्मासिस्ट शुभम, लैब टेकनीशियन मिनाक्षी, लैब टेकनीशियन सुमन और पायलट तिलक, हरदीप मौजूद रहे।