ऊना, 8 मई – अमित शर्मा
उपमंडल हरोली के गांव लोअर पंजावर में रविवार देर शाम करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान इसी गांव के बशीर मोहम्मद के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने 5 दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, परिजनों को भनक लगते ही रीजनल अस्पताल में रविवार रात भर जमकर हंगामा हुआ। मृतक युवक के परिजन पांचों दोस्तों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि पुलिस ने घटना को लेकर आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है। दोस्तों की पहचान सूरज, हरीश, पवन कुमार, आकाश और सोमी के तौर पर हुई हैं।
परिजनों का आरोप है कि यह पांचों युवक मृतक युवक के साथ ही दिहाड़ी-मजदूरी का काम करते थे। करीब एक सप्ताह पहले मृतक के साथ इनकी किसी बात को लेकर बहस बाजी भी हुई थी। रविवार देर शाम बशीर को ट्रैक्टर में गोबर का ढेर लोड करने के लिए बुलाया था, जबकि करीब 8:45 बजे उसे करंट लगने की सूचना परिजनों को दी।
परिजनों का कहना है कि जब वह रीजनल अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। घटना को लेकर उसी समय अस्पताल में बवाल शुरू हो गया था। नौबत यहां तक आ गई कि युवाओं में हाथापाई तक हो गई।
जिसके बाद अस्पताल में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवाओं को काबू किया। आशंका है कि इसी के चलते सभी दोस्तों ने मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया।
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया का कहना है कि पुलिस ने बशीर की मौत मामले में परिजनों के बयान के आधार पर 5 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। फ़िलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।