देहरा – शिव गुलेरिया
आज दिंनाक 20-09-2024 को श्रम कल्याण बोर्ड देहरा द्वारा ग्राम पंचायत कथोग में चिकित्सा व जागरूकता कैंप लगाया गया I जिसकी अध्यक्षता श्रम कल्याण अधिकारी धर्मशाला लोकेश शर्मा ने कीI
इस अवसर पर चिकित्सा विभाग से डॉक्टर अमृतांश व टीम ने 100 के करीब लोगों का स्वस्थ जांचा व मोके पर ही रोगियों को दवाईया भी दी I
इस दौरान श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा लोगों को बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया I ग्राम प्रधान सीमा देवी ने बोर्ड कर्मियों का उनकी पंचायत में मुफ्त चिकित्सा कैंप लगाने व लोगों को जागरूकता के लिए धन्यवाद किया I
ये रहे उपस्थित
कैंप के दोरान श्रम कल्याण अधिकारी लोकेश शर्मा, मोटीवेटर शुभम, कमल डाटा ऑपरेटर, प्रधान सीमा देवी, डॉक्टर अमृतांश व टीमI