शिमला – नितिश पठानियां
कथित पुलिस भर्ती पेपर धांधली का मामला हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट पहुंचा है जहां मामले को लेकर न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की अदालत में सुनवाई हुई। जिसमें हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग, एसपी कांगड़ा सहित सरकार को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। कोर्ट ने चार सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है। पांच अभ्यर्थियों की याचिका पर हाईकोर्ट ने आज ही नोटिस जारी किए हैं।
अभ्यर्थियों के अधिवक्ता व पूर्व अतिरिक्त एडवोकेट जनरल विनय शर्मा ने बताया कि पुलिस भर्ती में पेपर लीक होने की बात सामने आई है। चार चार लाख में पेपर बिके हैं और कुछ लोगों को मामले में कांगड़ा पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई।
लगभग 1600 अभ्यर्थियों ने ई-मेल के माध्यम से लोक सेवा आयोग को इसकी शिकायत भेजी है लेकिन आयोग की तरफ से इसमें कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। अब अभ्यर्थियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अभ्यर्थियों ने पेपर को रद्द करने की मांग के साथ ही सीबीआई जांच की मांग भी की है ताकि सच्चाई सामने आ सके।