बकलोह- भूषण गूरुंग
आज ककीरा के डॉ ऋचा मेहरोत्रा के अगुबई मे ककीरा पी एच सी में बच्चे को पल्स पोलियो पिलाने के कार्यकर्म का शुभ आरम्भ किया गया ।
डॉ ऋचा ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा 5 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मे ले जाकर पोलियो की दबा पिलाना न भूले। पोलियो एक भयंकर रोग है। इसे दवाई के माध्यम से ही रोका जा सकता है।
इस मौके मे ककीरा पी एच सी मे 175 बकलोह मिल्ट्री हॉस्पिटल मे 117 औऱ कुमलाड़ी पँचायत घर में 112 बच्चों को पोलियो के खुराक पिलाया गया।
इस मौके में आँगन बाड़ी कार्यकरता औऱ आशा वर्कर का काफी बड़ा योगदान रहा। इसके अलावा घटासनी पंचायत, तुनुहट्टी बैरियर, बैरिया औऱ भराड़ी ने भी पल्स पोलियो पिलाया गया।