कंगना को नसीहत: ये लोकसभा के चुनाव है, कोई फिल्म की शूटिंग नहीं – एन के पंडित

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या 

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित ने फ्लॉप अभिनेत्री कंगना रनौत को दो टूक नसीहत देते हुए कहा की कंगना को ये याद रखना होगा क्योंकि ये लोकसभा चुनाव है कोई फिल्म की शूटिंग नहीं है !

एन के पंडित ने कंगना रनौत को मजबूर प्रत्याशी बताते हुए कहा की फ्लॉप अभिनेत्री कंगना की हार निश्चित है उन्होंने कंगना पर आरोप जड़ते हुए कहा कि कंगना मोदी की भक्ति में इतनी अन्धी हो गयी है कि इस फ्लॉप अभिनेत्री को बेरोजगारी,महँगाई, और! किसानों कि क्या हालत है ये क्यों नहीं दिखाई देता !

उन्होंने कहा कि कंगना, अनुराग, बिन्दल, जय राम, नड्डा सब मोदी की आरती उतारने में व्यस्त है उनको जनता के मुद्दे की याद तब आएगी जब जनता वोट की चोट से बीजेपी को मुँह तोड़ जबाब देगी !

कांग्रेसी नेता एन के पंडित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी चारों लोकसभा और 6 विधानसभा के जिताऊ उम्मीदवारों कि लिस्ट 13 अप्रैल तक जारी कर देगी !

मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंडित ने राजनीतिक भविष्यबाणी करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन प्लस 300 सीटें जीतेगा और बीजेपी का अंडा गठबंधन 180-200 सीटें ही जीतेगा ! उन्होंने कहा कि बीजेपी तो वो पार्टी है जिसका राष्ट्रिय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण ही सबसे बड़ा भर्ष्टाचारी रहा है !

एन के पंडित ने नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर को नसीहत दी है कि अपने नाम के पीछे राम लगाने से कोई भगवान नहीं बन जाता ! एन के पंडित ने फ्लॉप अभिनेत्री कंगना को सलाह दी है कि उन्हें मेहनत करने कि जरूरत नहीं है क्योंकि सूत्रों से छन छन कर खबर आ रही है कि बीजेपी कंगना कि हार और बीफ खाने के मुद्दे पर कंगना का टिकट काट सकती है !

उन्होंने कहा कि जननायक लोकप्रिय मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह के नेतृतव में कांग्रेस पार्टी लोकसभा और विधानसभा कि सभी सीटें जीतेगी !

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...