एसडीएम विवेक महाजन की अगुवाई में की गई बड़ी कार्रवाई, बद्दी लाइटों से लेकर वर्धमान चौक तक सैंकड़ों अवैध कब्जा धारकों के हटाए गए अतिक्रमण, काफी लंबे समय से आ रही थी लोगों की शिकायतें, अवैध कब्जोँ की वजह से साई मार्ग पर रहता था घंटों जाम – विवेक मगाजन
बद्दी – रजनीश ठाकुर
प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत साई मार्ग पर प्रतिदिन घंटों जाम रहता था जिसको लेकर प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर प्रशासन की ओर से पहले शनिवार को लोगों को अवैध कब्जे हटाने को लेकर सख्त निर्देश दिए थे लेकिन फिर भी उसके बावजूद लोगों ने अपने अवैध कब्जे नहीं हटाए।
जिसको लेकर अब एसडीएम बद्दी विवेक महाजन और नगर परिषद एवं पुलिस की टीम ने एक जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। जिसके चलते सोमवार सुबह से ही बद्दी लाइटों से लेकर बद्दी के वर्धमान चौक तक ऑपरेशन चलाया गया। जिसके चलते अब सैकडों अवैध कब्जे प्रशासन की ओर से हटाए गए हैं।
प्रशासन ने सभी अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई करते हुए कहा है कि जो भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे किए गए थे। उस सामान को उठाकर कब्जे में ले लिया है और अब प्रशासन की ओर से उन अवैध कब्जा धारकों पर भी बड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।
एसडीएम बद्दी विवेक महाजन के बोल
इस बारे में जब हमने एसडीएम बद्दी विवेक महाजन से बातचीत की तो उनका कहना है कि काफी लंबे समय से अवैध कब्जोँ को लेकर उन्हें शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर अब प्रशासन की ओर से पहले दो दिन तक इन अवैध कब्जा धारकों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि वह अपने अवैध कब्जे हटाँ लें लेकिन बावजूद इसके जिन्होंने अपने अवैध कब्जे नहीं उठाए है।
उन पर प्रशासन और नगर परिषद एवं बीबीएनडीए और तहसील की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया और अब सुबह से ही इन अवैध कब्जोँ को हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि यह कार्रवाई 1 दिन के लिए नहीं बल्कि अब लगातार जारी रहेगी क्योंकि इससे साई मार्ग पर लगातार जाम की स्थिति रहती थी और लोगों को जाम के कारण प्रतिदिन दो चार होना पड़ता था।
विवेक महाजन का कहना है कि एक शिकायत इस बात को लेकर भी मिल रही है कि यहां पर लोगों से अवैध पर्चीयां भी काटी जा रही थी जिस पर भी अब ठेकेदार को सख्त निर्देश दे दिया गया है कि इस मार्ग पर किसी भी प्रकार का कोई भी अवैध कब्जा नहीं हो सकता है और अतिक्रमण करने वालों पर सबडिवीजन बद्दी बहुत सख्त है और आने वाले दिनों में किसी भी अवैध कब्जा धारक को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा।