हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने 13 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पोस्ट कोड के तहत कुल 54 पदों को भरा जाना है। इन भर्तियों की लिखित परीक्षाओं की ओएमआर शीट की स्कैनिंग का कार्य आयोग ने लगभग पूरा कर दिया है।
यह कार्य दिल्ली की एक फर्म कर रही है। इस फर्म के जरिये भंग कर्मचारी आयोग के दौर से यह कार्य करवाया जाता रहा है। कैबिनेट बैठक में 21 भर्ती परीक्षाओं का नतीजा घोषित करने को आयोग को हरी झंडी दी थी। दो पोस्ट कोड का नतीजा घोषित कर दिया गया है जबकि पांच पोस्ट कोड के दस्तावेजों का मूल्यांकन जारी है। वहीं 13 पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का नतीजा भी अब जल्द घोषित होने की उम्मीद है।
नवगठित राज्य चयन आयोग ने भी पुरानी भर्ती परीक्षाओं का नतीजा घोषित करने के लिए दिल्ली की फर्म से कार्य करवाया है। ओएमआर शीट की स्कैनिंग के लिए फर्म की ओर से हाईटेक मशीन आयोग कार्यालय में लाई गई है। स्कैनिंग की यह रिपोर्ट आयोग को फर्म सौंपेगी।
इसके बाद लिखित परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्रों में उपस्थिति के डाटा से इसका मिलान होगा। इस मिलान के बाद आगामी स्कैनिंग का डाटा आयोग को सौंपा जाएगा। इस डाटा को फाइनल आंसर की से मिलान के के बाद लिखित परीक्षा का नतीजा घोषित होगा।
आयोग में कर्मचारियों की कमी आ रही आड़े
उम्मीद जताई जा रही है कि इस माह में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। आयोग में कर्मचारियों की कमी के चलते कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं। महज आठ से दस कर्मचारी ही परीक्षा परिणामों से जुड़ा कार्य कर पा रहे हैं। इसके अलावा कुछ कर्मी महज कोर्ट केस और विजिलेंस के जवाब बनाने में उलझे हुए हैं। ऐसे में कर्मचारियों की कमी आयोग के कार्य पर भारी पड़ रही है।
जितेंद्र सांजटा, प्रशासनिक अधिकारी, हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग
ओएमआर शीट की स्कैनिंग लगभग पूरी कर ली गई है। अब ओएमआर शीट के स्कैन किए गए डाटा को आयोग परीक्षा केंद्रों के डाटा के साथ मिलान करेगा। जल्द ही लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर पास अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के मूल्याकंन के लिए कार्यालय में बुलाया जाएगा।