धर्मशाला – हिमखबर डेस्क
ऑनलाइन इन्वैस्टमैंट के नाम पर जिला कांगड़ा के पपरोला निवासी युवक ने शातिरों के हाथों 85 लाख रुपए लुटा दिए। युवक ने अपने रिश्तेदारों से भी 10 से 12 लाख रुपए गंवाए हैं। शातिरों के हाथों ठगी का अहसास होने के बाद युवक ने साइबर क्राइम पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार पपरोला निवासी युवक एक निजी कंपनी में बतौर अकाऊंटैंट था। वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल था। इस ग्रुप में ऑनलाइन इन्वैस्टमैंट को लेकर विज्ञापन भी शेयर किए जाते थे। इसमें यह भी शेयर किया जाता था कि कम समय में अधिक पैसे कैसे कमाए जा रहे हैं।
युवक पहले भी ऑनलाइन ट्रेडिंग करता था। इस दौरान किसी ने उसे भी ऑनलाइन इन्वैस्टमैंट करने के लिए कहा तो उसकी बातों में आकर उसने इन्वैस्टमैंट एप में राशि लगाना शुरू कर दी। इसमें युवक ने डेढ़ लाख से 10 लाख रुपए तक की राशि 14 ट्रांजैक्शन के माध्यम से इन्वैस्ट की।
इस दौरान युवक ने अपने जान-पहचान के लोगों से भी 10 से 12 लाख रुपए लेकर इसमें लगाए। हालांकि युवक ने एप से दो बार 1-1 लाख रुपए करके 2 लाख रुपए भी निकाले, लेकिन इस निकाली राशि को दोबारा इन्वैस्टमैंट में लगा दिया। जब इन्वैस्ट की गई राशि विदड्रा नहीं हुई और ठगी का अहसास हुआ तो उसने शिकायत दर्ज करवाई है।
एएसपी साइबर क्राइम प्रवीण धीमान के बोल
एएसपी साइबर क्राइम पुलिस थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।