ऐतिहासिक पद्दल मैदान में इंडोर स्टेडियम बनाने को लेकर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री से किया आग्रह

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या 

ऐतिहासिक पड्डल मैदान में इंडोर स्टेडियम बनाने का हिमाचल प्रदेश कांगेंस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मंडी संसदीय क्षेत्र आकाश शर्मा अधिवक्ता ने माननीय मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू व विक्रमादित्या सिंह लोक निर्माण मंत्री से आग्रह किया है कि अतिशीघ्र इस मामले का संज्ञान ले।

उन्होनें प्रैस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मंडी का पड्डल मैदान मडी की ऐतिहासिक जगह है वह किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा में यही आसरा है। सन् 1905 में भूकप के दौरान व 1962 में चाईना के साथ लड़ाई व पिछले साल जो प्राकृतिक आपदा आई थी जो भी सरकारी बाल्वो बसें व स्थानिय हिमाचल रोड़ ट्रासपोर्ट की बसें उसे दौरान वही खड़ी की थी व दौरान स्थानिय लोगों ने इसी ऐतिहासिक मैदान में शरण ली थी।

पूर्व के सरकार में ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान को वर्बाद कर दिया व कंकरीट में तबदील कर दिया। जहाँ पर शिवरात्री के दौरान देवी-देवता बैठते थे । वहाँ पर इमारत खड़ी कर दी जो अधूरी है। पहले से ही मैदान में बेडिमिन्टन हाल, टी०टी० हाल वह जिम है।

जहाँ बच्चों से फीस लेकर उन्हें सम्मलित किया जाता है। जहाँ गरीब बच्चे व आम आदमी पड्डुल मैदान में सैर वह खेल कूद करता है उसे बन्द करने का प्रयास किया जा रहा है। अतिशीघ्र सरकार को संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए। लोगों में आक्रोश है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related