चम्बा – भूषण गुरुंग
एस आर एप्पल इंटरनेशनल स्कूल टुंडी का छात्र अक्षत धीमान सुपुत्र श्री बिक्रम सिंह गांव लुहारका का जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल जिला चंबा के लिए चयन हुआ है।
अक्षत ने नर्सरी से ही अपनी शिक्षा एस आर एप्पल इंटरनेशनल स्कूल टुंडी से ही ग्रहण की है। अक्षत बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता है। अक्षत के माता-पिता ने इसका सारा श्रेय स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधन समिति को दिया है।
एस आर एप्पल इंटरनेशनल स्कूल टुंडी के पिछले कुछ वर्षों में चार छात्र नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हो चुके हैं । अच्छी शिक्षा और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना ही विद्यालय का उद्देश्य है।
विद्यालय का स्टाफ और प्रबंधन समिति हर वर्ष पांचवी और आठवीं के लिए नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु बच्चों को फ्री कोचिंग देती है इसमें स्कूल से बाहर के बच्चे भी फ्री कोचिंग ले सकते हैं।